FILM REVIEW: 'Silverton Siege' खत्म होने पर हर गला रुंधा ही होगा
FILM REVIEW 'Silverton Siege': अभिनय सभी का अव्वल दर्जे का है. एक दो सीन थोड़े नकली से लगते हैं. जैसे मिनिस्टर की बेटी का बैंक कर्मचारी होना और जब उसकी रिहाई की बात मान ली जाती है तो उसका रिहा होने से इंकार करना और बल्कि नेल्सन मॉडेला को रिहा करो के नारे लगाना. बैंक के अंदर एक अमेरिकी अश्वेत बॉक्सिंग प्रमोटर का होना और उसका तुरंत अश्वेतों से सहानुभूति दिखाना भी नकली लगता है. बैंक में बंधक बनाने का प्लान कहीं से कहीं तक नेल्सन मंडेला को रिहा कराने के लिए नहीं था बस समय की मांग देखते हुए खुमालो का मौके का इस्तेमाल करना कमाल लगता है.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/ZYE0VUt
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/ZYE0VUt
Comments
Post a Comment