Halloween Party में शिल्पा शेट्टी का भूतिया लुक देख डरे फैंस, कई एक्ट्रेस डरावने लुक में आईं नजर

हैलोवीन वीक (Halloween Week) के लिए कई एक्ट्रेसेज ने अपने खूबसूरत चेहरे को डरावने लुक में बदल दिया है. वे हैलोवीन लुक की अपनी अनोखी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं और फैंस को डरा रही हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) के भूतिया लुक को देखकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं. वहीं, जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) जलपरी लुक में और भी हसीन लग रही हैं. मॉनी रॉय (Mouni Roy), सोफी चौधरी (Sophie Choudry) भी अनोखे अंदाज में नजर आईं. विदेशों में लोग हैलोवीन वीक को काफी धूम-धाम से सेलिब्रेट करते हैं. भारत में यह पिछले कुछ सालों में ही पॉपुलर हुआ है.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3EwW6pV

Comments

Popular posts from this blog

World Likely To Face Record Temperatures This Year As El Nino Returns

गिर गईल ओढ़नी पर काजल राघवानी और पवन सिंह ने लगाए ठुमके