VIRAL VIDEO: पुलिसगिरी पर भारी पड़ी ऑटो वाले की दादागिरी

वीडियो मुजफ्फरपुर का है जहां एक ट्रैफिक जवान को भीड़ नें दौड़ा दौड़ा कर पीटा. घटना काजी मोहम्मदपुर थाना के अघोरिया बाजार चौराहे की है. ट्रैफिक जवान ने ड्यूटि के दौरान एक ऑटो चालक को गलत तरह से ऑटो चलाने पर थप्पड़ मार दिया. इसके बाद ऑटो चालक बड़ी संख्या में लोगों को लेकर आया और रोड जाम कर दी. ट्रैफिक जवान की हरकत पर गुस्से में आए लोगों ने सड़क पर ही जवान को पीटना शुरू कर दिया. डीएसपी नगर मुकुल रंजन नें कहा है कि सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2I1I5a3

Comments

Popular posts from this blog

World Likely To Face Record Temperatures This Year As El Nino Returns

गिर गईल ओढ़नी पर काजल राघवानी और पवन सिंह ने लगाए ठुमके