भारत में दिव्यागों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. जी हां, केरल में इंजीनियरिंग के कुछ छात्रों ने मिलकर इनके लिए सेल्फ ड्राइव व्हील चेयर बनाई है. जिसे चलाने के लिए किसी दूसरे के सहारे की जरुरत नहीं पड़ेगी, दिव्यांग व्यक्ति व्हील चेयर पर बैठ-बैठे अपने मोबाइल ऐप से कमांड देकर इसे नियंत्रित कर सकता है. इस आविष्कार से दिव्यांग व्यक्ति अपनी व्हील चेयर को आसानी से आगे-पीछे और दायें-बायें मुड़ा सकेंगे वो भी बिना किसी अन्य की सहायता के. 'सेल्फ-ई' नामक इस व्हील चेयर को केरल के कोलाम अमृता विश्व विद्यापीठम में बनाया गया है. इसे इंजीनियरिंग के 3 छात्रों रवि तेजा, सारथ श्रीकांत और अखिल राज ने मिलकर बनाया है. इन छात्रों के द्वारा पिछले साल जुलाई में 'सेल्फ-ई' बनाने का प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई थी. एक साल की मेहनत और लगन के बाद इन्होंने मिलकर बनाया 'सेल्फ-ई'. इस 'सेल्फ-ई' को मॉल्स, एयरपोर्ट, अस्पताल और घरों में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे बनाने में 90 हजार से एक लाख रुपये का खर्च आता है. इस 'सेल्फ-ई' व्हील चेयर को मोबाइल ऐप से कंट्रोल किया जाता है....